Surprise Me!

आतंकियों ने दी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी | Threaten to blow up temple in Gujarat

2019-09-20 1 Dailymotion

गुजरात के आणंद जिले में सारसा स्थित सत कैवाल मंदिर के प्रधान पुजारी अविचलदासजी महाराज को दो पत्र मिले जिनमें उन्हें जान से मार डालने और मंदिर को विस्फोट से उड़ा देने की धमकी दी गई है। पत्र भेजने वालों ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का सदस्य होने का दावा किया है। सत कैवाल एक धार्मिक संप्रदाय है जिसके अनुयायियों की क्षेत्र में बड़ी संख्या है। कई अनिवासी भारतीय भी इस संप्रदाय के अनुयायी हैं। स्थानीय पुलिस ने बताया कि पत्र हिंदी और गुजराती में लिखा गया है। पत्र में मंदिर की टोह लेने का दावा करते हुए कहा कि वह बाबरी मस्जिद विध्वंस और गोधरा दंगों का बदला लेने के लिए मंदिर को उड़ा देंगे और अविचलदासजी को मार डालेंगे। पत्र में कहा गया है कि पुलिस कुछ नहीं कर सकती और तो और मोदी भी आपको नहीं बचा सकते। आप जानते हैं कि सूरत में प्रवीण तोगड़िया के रिश्तेदार का क्या हुआ था। सूरत में हाल ही में विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया के रिश्तेदार सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी।

Buy Now on CodeCanyon